Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Raipur news : रायपुर में हर सोमवार लगेगा जनचौपाल, कलेक्टर सुनेंगे आम जन की समस्याएं…

jan choupal

jan choupal

रायपुर : Raipur news : रायपुर कलेक्टर कार्यालय में अब हर सोमवार को जन चौपाल होगी। जन चौपाल में कलेक्टर आम जनता की समस्याओं को सुनेंगे। इस जन चौपाल में हर अधिकारी की उपस्थिति रहेगी. जन चौपाल प्रत्येक सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होनी है।

11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी चौपाल:

Raipur news : पदभार संभालते ही कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने निर्देश दिए कि जनता की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए जन चौपाल की बैठक और समय सीमा में कुछ बदलाव किए जाएं. जन चौपाल अब सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। इसके ठीक पहले सुबह 10 से 11 बजे तक इसी समय के लिए समय सीमा बैठक निर्धारित है।

कलेक्टर सुनेंगे आम जन की समस्याएं:

Raipur news : इसके साथ ही, इसके ठीक बाद होने वाले जन चौपाल में सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे, जिससे नागरिक आसानी से कलेक्टर से मिल सकेंगे और अपनी चिंताओं पर चर्चा कर सकेंगे। जब सभी पुलिसकर्मी घटनास्थल पर हों तो मामले तेजी से ख़त्म किये जा सकते हैं। यह सोमवार नई प्रणाली के कार्यान्वयन का प्रतीक है।

Exit mobile version