142 पटवारियों पर गिरी गाज: ऑनलाइन काम ठप रखने पर कारण बताओ नोटिस जारी

जांजगीर-चांपा। जिले में लंबे समय से राजस्व कार्य प्रभावित होने पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। काम में लापरवाही बरतने और ऑनलाइन कामकाज ठप रखने वाले 142 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने पटवारियों से तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।

जानकारी के मुताबिक, 16 अगस्त से जिले में राजस्व कार्य पूरी तरह ठप है। इस दौरान पटवारियों ने कोई भी ऑनलाइन कार्य नहीं किया, जिसकी वजह से आम जनता को जमीन संबंधी कार्य और राजस्व से जुड़े अन्य मामलों में भारी परेशानी उठानी पड़ी।

प्रशासन ने माना है कि पटवारियों का यह रवैया आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है। ऐसे में सिविल सेवा नियमों के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।

तहसीलवार कार्रवाई

  • जांजगीर तहसील: 40 पटवारी
  • चांपा तहसील: 32 पटवारी
  • पामगढ़ तहसील: 28 पटवारी
  • अकलतरा तहसील: 42 पटवारी

कुल मिलाकर 142 पटवारियों को नोटिस थमाया गया है।

You May Also Like

More From Author