जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां एक पूरे परिवार ने कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या कर ली। कांग्रेस नेता पंचराम यादव ने अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ जहर खा लिया। हालत गंभीर होने पर उन्हें बिलासपुर के सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई।
कर्ज ने तोड़ा परिवार:
जानकारी के मुताबिक, पंचराम यादव ठेकेदारी का काम करते थे और साथ ही अपने बेटों के साथ फैब्रिकेशन का व्यवसाय भी चलाते थे। बढ़ते कर्ज के बोझ से दबे इस परिवार ने आखिरकार ये कठोर कदम उठा लिया। शनिवार देर रात नीरज यादव की मौत हो गई थी, इसके बाद पंचराम यादव, उनकी पत्नी और छोटे बेटे ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में जुटी:
यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि परिवार ने अपने घर का मेन गेट बंद कर दिया था और मोबाइल फोन भी बंद कर दिए थे। जब पड़ोसी घर गए तो उन्हें सभी बेहोश मिले।