Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

जांजगीर: गौठान में तीन मवेशियों की मौत, राजनीति गरमाई

जांजगीर। जिले के जर्वे च गांव स्थित गौठान में तीन मवेशियों की मौत से हड़कंप मच गया है। घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची। परीक्षण में सामने आया कि मवेशियों की मौत भूख और अंदरूनी दबाव की वजह से हुई है। इस घटना के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं।

विधायक ने लगाया राजनीतिक द्वेष का आरोप

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेसी विधायक ब्यास कश्यप ने शासन-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए गौठान योजना को राजनीतिक द्वेष के चलते बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से मवेशियों को उचित देखभाल और चारा नहीं मिल पा रहा। उन्होंने मृत मवेशियों की घटना को प्रशासन की लापरवाही बताया और मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने तत्काल गौठान को फिर से शुरू करने की अपील भी की।

सरपंच प्रतिनिधि का खुलासा

गांव के सरपंच प्रतिनिधि कमल कश्यप ने भी स्थिति की गंभीरता को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि आज सुबह कोतवाली पुलिस द्वारा करीब 25 मवेशियों को कुछ समय के लिए गौठान में रखा गया था, लेकिन उनके खाने-पीने का कोई इंतजाम नहीं किया गया। इस लापरवाही के कारण ही तीन मवेशियों की मौत हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तीन मौतों के बाद भी पुलिस ने शेष मवेशियों के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की।

प्रशासन पर उठ रहे सवाल

इस घटना ने न केवल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि राजनीतिक माहौल को भी गरमा दिया है। जहां एक ओर स्थानीय लोग मवेशियों की मौत पर नाराज हैं, वहीं विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं।

Exit mobile version