Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

शराब में सुहागा मिलाकर दो युवकों की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा

जांजगीर-चांपा। शराब पीने से दो युवकों की मौत के सनसनीखेज मामले का खुलासा पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर कर दिया। पुलिस ने आरोपी शराब कोचिया भोला टंडन उर्फ सुरेंद्र टंडन और उसके चचेरे भाई अनिल टंडन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसपी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी सुरेंद्र टंडन मृतकों से आए दिन होने वाले विवाद और धमकी से परेशान था। इसी कारण उसने हत्या की साजिश रचते हुए अपने भाई अनिल के साथ मिलकर शराब में सुहागा मिलाया और उसे पीने के लिए बेच दिया। जहरीली शराब पीने से सूरज यादव और मनोज कश्यप की इलाज के दौरान मौत हो गई।

कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम
15 सितंबर की सुबह सूरज यादव और मनोज कश्यप ग्राम करही निवासी शराब विक्रेता सुरेंद्र उर्फ भोला टंडन के पास शराब लेने पहुंचे। वहां से शराब खरीदने के बाद दोनों ने दुकान के पास ही चखना खरीदा और शराब पी। कुछ ही देर में उनकी तबीयत बिगड़ गई। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। परिजनों के बयान, गवाहों और पीएम रिपोर्ट से हत्या का मामला सामने आया। इसके बाद विशेष टीम बनाकर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सुरेंद्र ने अपराध कबूल कर लिया।

आरोपियों ने ऐसे रची साजिश
सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि मृतक युवक अक्सर उसके घर और दुकान में आकर शराब पीते और विवाद करते थे। यहां तक कि पुलिस से पकड़वाने की धमकी भी देते थे। इससे परेशान होकर उसने अपने चचेरे भाई अनिल को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और दोनों ने युवकों को मारने की योजना बनाई।
14 सितंबर को शाम को अनिल टंडन अंग्रेजी शराब और सुहागा लेकर आया। सुरेंद्र ने उसी रात शराब में सुहागा मिलाकर रख दिया। अगले दिन दोनों मृतक जब शराब लेने आए तो आरोपी ने वही जहरीली शराब उन्हें बेच दी, जिससे उनकी मौत हो गई।

गिरफ्तार आरोपी

Exit mobile version