Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

सड़क पर पलटी अंडों से भरी पिकअप, बाल्टी-थैली लेकर टूट पड़े लोग..

जशपुर : जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अंडों से लदी एक तेज रफ्तार पिकअप कुकरगांव के पास पलट गई। हादसे के बाद सड़क पर अंडे बिखर गए और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर टूट पड़ी। हर कोई जितना अंडा समेट सकता था, उतना समेटने में जुट गया।

“अंडा लूट” का बना मेला जैसा माहौल
हादसे के बाद ऐसा दृश्य देखने को मिला जैसे किसी खजाने की बोरियां खुल गई हों। लोग घरों से बाल्टी, थैले और झोले लेकर दौड़े चले आए। कई ग्रामीण अंडों की पूरी कैरेट तक उठाकर ले जाते नजर आए। सड़क पर एक ओर बिखरे अंडे, तो दूसरी ओर जुटी भीड़ — नज़ारा किसी मेले से कम नहीं था।

पिकअप चालक मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी
खरसिया से कांसाबेल की ओर जा रही पिकअप तेज रफ्तार में थी, जो कुकरगांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

वीडियो वायरल
इस अजीबोगरीब लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग कैरेट और अंडों को समेटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Exit mobile version