मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले में होगा भव्य आयोजन, एडवेंचर स्पोर्ट्स, ईको-टूरिज्म और जनजातीय कला का दिखेगा अनूठा संगम
जशपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य और जनजातीय संस्कृति का गौरव, जशपुर जम्बूरी 2025 इस साल और भी भव्य रूप में लौट रहा है। रोमांच, परंपरा और सामुदायिक सहभागिता का यह अनूठा उत्सव 6 नवंबर से 9 नवंबर 2025 तक जशपुर में आयोजित होगा। छत्तीसगढ़ का यह सबसे बड़ा सांस्कृतिक और एडवेंचर फेस्टिवल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिले को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाएगा।
जशपुर जम्बूरी 2025: क्यों है खास?
जम्बूरी 2025 का उद्देश्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि जशपुर की प्राकृतिक सुंदरता, जनजातीय संस्कृति और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है।
CM साय ने किया उद्घाटन पर फोकस
पिछले सीज़न की सफलता के बाद, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जम्बूरी को पर्यटन और विकास का नया केंद्र बनाने की बात कही है। उन्होंने इस आयोजन को छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को प्रखर करने वाला और सामुदायिक सहभागिता को नई ऊर्जा देने वाला बताया है।
जम्बूरी में पूरे देश से ट्रैवल ब्लॉगर, फोटोग्राफर, एडवेंचर प्रेमी और इनफ्लुएंसर भाग लेंगे, जिससे जशपुर की सुंदरता डिजिटल माध्यमों से देश-दुनिया तक पहुँचेगी।
जशपुर जिला प्रशासन का यह अनूठा प्रयास स्थानीय संस्कृति और प्रकृति के बीच तालमेल बिठाते हुए, जशपुर को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

