Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

जशपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: साइबर ठगी के फरार आरोपी फिरोज खान रायपुर से गिरफ्तार

जशपुर। साइबर अपराध पर अंकुश लगाने चल रहे ऑपरेशन अंकुश के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने म्यूल अकाउंट और साइबर ठगी के मामले में फरार चल रहे आरोपी फिरोज खान को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे किया ठगी का खेल

आरोपी ने खुद को मानवाधिकार कार्यकर्ता बताकर कापू (रायगढ़) निवासी व्यवसायिक महिला यशोदा कुर्रे से पहचान बनाई। फिरोज ने उसे झांसा देकर उसका आईडीएफसी बैंक खाता नंबर और खाते से लिंक मोबाइल सिम ले लिया। इसके बाद उसने खाते का दुरुपयोग कर लगभग 40 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया और महिला के खाते से 2 लाख 91 हजार 500 रुपए निकाल लिए

कैसे पकड़ा गया आरोपी?

घटना के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी। टेक्निकल टीम और मुखबिर तंत्र की मदद से पता चला कि फिरोज खान रायपुर में छिपा है। जशपुर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।

ऑपरेशन अंकुश के तहत कार्रवाई

एसएसपी शशिमोहन सिंह के निर्देश पर जशपुर पुलिस साइबर ठगी व म्यूल अकाउंट धारकों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इससे पहले भी दुलदुला, कुनकुरी और जशपुर क्षेत्र में कई खाताधारकों को जेल भेजा जा चुका है। इसी कड़ी में आईडीएफसी बैंक पत्थलगांव शाखा का खाता (10170772636) चिन्हित कर जांच की गई, जिसमें ठगी की रकम का ट्रांजेक्शन पाया गया।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है।

Exit mobile version