Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

जशपुर के युवा खिलाड़ी जीनांश जैन ने जीती स्क्वैश राष्ट्रीय प्रतियोगिता

Jeenash Jain won the Squash National Championship

Jeenash Jain won the Squash National Championship

Jashpur : जशपुर के हनुमान प्रसाद बड़जात्या परिवार के युवा खिलाड़ी जीनांश जैन ने रांची में आयोजित स्क्वैश राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अंडर-15 कैटेगरी में शानदार जीत दर्ज की है। फाइनल मैच में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 3-1 से हराया।

राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में जशपुर के युवा खिलाड़ी की जीत पर पत्थलगांव विधायक गोमती साय, वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा सहित कई लोगों ने जशपुर के विनोद जैन परिवार को बधाई दी है।

पड़ोसी राज्य झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 100 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जीनांश जैन ने इस प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और अंततः खिताब अपने नाम कर लिया।

यह जीत जशपुर और छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। जीनांश जैन ने अपनी लगन और मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है।

Exit mobile version