बीजापुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात सुरक्षा बल के जवान न सिर्फ बंदूक लेकर देश की रक्षा कर रहे हैं, बल्कि मानवता की ऐसी मिसाल भी पेश कर रहे हैं जो दिल छू लेती है। बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा के पटेल पारा गांव से एक ऐसा ही उदाहरण सामने आया है।
गांव के एक व्यक्ति की तबीयत अचानक गंभीर रूप से बिगड़ गई। स्थिति बिगड़ती देख परिवार और गांववाले परेशान हो गए। तत्काल उन्होंने नजदीकी सुरक्षा बल कैंप में तैनात जवानों को इसकी सूचना दी।
जवानों ने बिना देरी किए बीमार ग्रामीण को चारपहिया वाहन में लिटाया और कठिन और दुर्गम रास्तों से होते हुए ट्रैक्टर की मदद से अपने कैंप तक ले गए। वहां समय रहते प्राथमिक उपचार मिलने से उस ग्रामीण की जान बच गई।