Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Job Fair 2024 : 4 मार्च को होगा जॉब फेयर का आयोजन, 300 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

Job Fair 2024

Job Fair 2024

Job Fair 2024 : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 4 मार्च 2024 को शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा एक जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। यह जॉब फेयर स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

इस जॉब फेयर में 300 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। निजी क्षेत्र के कई बड़े नियोजक भाग लेंगे, जिनमें पटेल स्विच गेयर, हकशेड टेक्नोलॉजी, एल एंड टी फायनेसियल सर्विस, एनआईआईटी, युनिवर्सिटी एवं इनवेस्टिव साफ्‌टवेयर सॉल्यूशन्स प्रायवेट लिमिटेड शामिल हैं। कम्प्यूटर ऑपरेटर, डिसपेच ब्याय, डिलीवरी ब्वाय, सेल्स एवं मार्केटिंग ऑफिसर, फट लाईन मैनेजर, रिलेशनशीप मैनेजर, टेक्निशियन आदि के पदों पर भर्ती होगी।

जॉब फेयर में भाग लेने के लिए:

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को उनके पद के अनुसार 10 से 40 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.

नोट : जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा /आधार कार्ड एवं शेक्षणिक, तकनीकी योग्यता अनुभव प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे.

अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर (District Employment Office Raipur) में भी संपर्क कर सकते है.

Exit mobile version