Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Job Fair : 500 से अधिक पदों पर भर्ती, 12वीं पास युवा पा सकते हैं सुनहरा मौका

रायपुर। जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आ गया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा 18 से 20 फरवरी 2025 तक एक जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला कलेक्टोरेट के पास स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के 5वें तल पर प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक आयोजित होगा।

इस जॉब फेयर में टेक्नोटॉस्क बी.पी.ओ. रायपुर द्वारा 12वीं पास आवेदकों की भर्ती की जाएगी। 500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जाएंगे, जिनमें कस्टमर सर्विस एसोसिएट (C.S.A.) के पद शामिल हैं। चयनित अभ्यर्थियों को ₹11,750/- से ₹19,000/- तक मासिक वेतन मिलेगा।

इच्छुक उम्मीदवार अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि और स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version