Job Fair in Raipur : बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेला, 349 पदों के लिए नौकरी का मौका

रायपुर में बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। रोजगार कार्यालय की ओर से स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जाब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह जाब फेयर 19 जनवरी, 2024 को नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-25 में कमर्शियल काम्प्लेक्स राखी में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इस जाब फेयर में विभिन्न क्षेत्रों में 349 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, स्टॉफ नर्स, एचआर एक्सक्यूटिव, मार्केटिंग एक्सक्यूटिव, बैक ऑफिस स्टाफ, एकाउंटेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, ड्राइवर आदि पद शामिल हैं।

जाब फेयर में भाग लेने के लिए इच्छुक युवाओं को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को लेकर आना होगा। साथ ही, उन्हें अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी साथ लाना होगा।

You May Also Like

More From Author