Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में 10 मार्च को जॉब फेयर, 190 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

रायपुर। नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा सोमवार, 10 मार्च को जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा, जहां निजी क्षेत्र की कंपनियां विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगी।

कब और कहां होगा जॉब फेयर?

यह जॉब फेयर राजभवन के पीछे, पुराना पुलिस मुख्यालय स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, रायपुर के कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।

कौन-कौन सी कंपनियां रहेंगी शामिल?

निजी क्षेत्र की दो कंपनियां, शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड रायपुर और सेव माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर, सेल्स रिप्रजेंटेटिव एवं कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर के 190 से अधिक पदों पर भर्ती करेंगी।

क्या होनी चाहिए योग्यता?

इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना आवश्यक है।

कितनी मिलेगी सैलरी?

चयनित उम्मीदवारों को ₹8,300 से ₹30,000 प्रतिमाह तक वेतन मिलेगा।

महत्वपूर्ण निर्देश

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बायोडाटा, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, दुपहिया वाहन का लाइसेंस, शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता के प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित हों।

Exit mobile version