job Jihad Alert in Raipur : राजधानी रायपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर लड़कियों को फंसाने और गलत कामों में धकेलने का मामला सामने आया है। इस मामले में भाजपा नेता निश्चय वाजपेयी ने सिविल लाइन थाना और एसएसपी रायपुर से संगठित गिरोह की जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह गिरोह विशेष रूप से हिंदू लड़कियों को निशाना बना रहा है। शिकायत के साथ वाजपेयी ने व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट और अन्य सबूत भी पुलिस को सौंपे हैं।
अन्य जिलों में भी सक्रिय गिरोह
निश्चय वाजपेयी ने अपनी शिकायत में बताया कि ऐसे मामले देवेन्द्र नगर, अभनपुर और धमतरी सहित कई स्थानों पर सामने आए हैं। उन्होंने दावा किया कि एक बड़े नेटवर्क के जरिए भोली-भाली लड़कियों को सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर झांसा देकर नौकरी का लालच दिया जा रहा है। इस नेटवर्क में शामिल अपराधी तत्व नाम और पहचान बदलकर महिलाओं से संपर्क करते हैं।
व्हाट्सएप मैसेज से हुआ खुलासा
शिकायत में व्हाट्सएप चैट का एक स्क्रीनशॉट शामिल है, जिसमें एक हिंदू लड़की के नाम से फोटो भेजी गई, लेकिन संदिग्ध उर्दू में लिखा नाम और फोटो एक विशेष समुदाय के युवक की है। वाजपेयी ने आरोप लगाया है कि इस तरह नौकरी के नाम पर महिलाओं को झांसे में लेकर उन्हें गलत कामों में धकेला जा रहा है।
‘नौकरी जिहाद’ का आरोप
वाजपेयी ने इस घटना को ‘नौकरी जिहाद’ करार दिया और दावा किया कि विशेष समुदाय के लोग सोची-समझी साजिश के तहत हिंदू समाज की लड़कियों को गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने एसएसपी रायपुर से इस गिरोह की गंभीरता से जांच करने और कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की तथ्यात्मक जांच कर रही है कि संदिग्ध मैसेज और गिरोह के पीछे कौन लोग हैं और उनका मकसद क्या है।