रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई – 16.65 किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

Raipur : रायपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 16.65 किलोग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 3.33 लाख रुपये बताई जा रही है।

संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई

यह कार्रवाई महानिरीक्षक सह पुलिस आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब), बिलासपुर के मार्गदर्शन और वरिष्ठ पुलिस आयुक्त, रेसुब, रायपुर के निर्देशन में की गई। प्रभारी निरीक्षक निशा भोईर (सीआईबी, रायपुर) के नेतृत्व में टीम ने तलाशी अभियान चलाया। इस टीम में उपनिरीक्षक बी.आर. साहू, सहायक उपनिरीक्षक एस.के. राठौर, ए.एस. यादव, आरक्षक एन.के. महाणा, एस.पी. सिंह और आबकारी विभाग के अधिकारी एडीईओ टी.बी. कुर्रे शामिल रहे।

सूचना के आधार पर टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 1, दुर्ग छोर, खंभा नंबर 40 के पास संदिग्ध गतिविधियों की तलाशी ली। इस दौरान एक युवक को बैग के साथ पकड़ा गया।

आरोपी की पहचान और गांजा बरामदगी

गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद अशलम (20 वर्ष), पुत्र मोहम्मद करीमुल्ला शाह, निवासी पेचपड़वा, थाना पेचपड़वा, जिला बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 7 पैकेटों में 16.65 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह गांजा उड़ीसा के जोडिंगा से सड़क मार्ग द्वारा रायपुर लाया था और इसे मुंबई ले जाने की तैयारी में था। वह मुंबई जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था, तभी पुलिस की पकड़ में आ गया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

आबकारी विभाग ने गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ब) के तहत अपराध क्रमांक 134/2025 दर्ज किया है। आरोपी को 25 अगस्त 2025 को विशेष एनडीपीएस न्यायालय, रायपुर में पेश किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author