पत्रकारिता गौरव सम्मान समारोह: वरिष्ठ पत्रकारों ने साझा किए अनुभव, 100 मीडियाकर्मियों का हुआ सम्मान

रायपुर। राजधानी रायपुर के वृंदावन सभागार में शनिवार शाम आयोजित स्व. बंशीलाल शर्मा स्मृति पत्रकारिता गौरव सम्मान समारोह में प्रदेश के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया के 100 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। अग्रणी सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका, चुनौतियों और संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए।

“पत्रकारिता कभी भी आसान नहीं रही”: वक्ताओं के विचार

समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा, “उत्तण्ड मार्तण्ड से लेकर आज तक पत्रकारिता हमेशा चुनौतीपूर्ण रही है। आज डिजिटल युग ने इसे आम जनता तक पहुंचा दिया है, लेकिन इसके साथ ही निष्पक्ष पत्रकारिता पर दबाव भी बढ़ा है, जो गंभीर चिंता का विषय है।”

मेकाहारा में हाल ही में घटित प्रकरण को लेकर भी मंच से नाराजगी जताई गई और इसे पत्रकारों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की गई। वक्ताओं ने कहा कि समाज की जागरूकता और एकजुटता ही पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखने में सहायक हो सकती है।

लोकतंत्र की रक्षा में पत्रकारों की भूमिका अहम

वक्ताओं ने कहा, “पत्रकार वही बनता है जो दुनिया को एक अलग दृष्टिकोण से देखता है। लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका निर्णायक है। इलेक्ट्रॉनिक चैनलों के बावजूद अखबारों की लोकप्रियता यह बताती है कि पढ़ना हमारे डीएनए में है। मीडिया की विश्वसनीयता को बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।”

भव्य आयोजन में जुटे पत्रकारिता क्षेत्र के दिग्गज

मंच पर आसिफ इकबाल, प्रदीप जोशी, राजकुमार धर द्विवेदी, संदीप तिवारी, अनुराधा दुबे, पंडित पी.के. तिवारी, शिवशंकर सोनपिपरे, शोभा देवी शर्मा और डॉ. मुकेश शाह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने “लोकतंत्र का चौथा स्तंभ: संभावनाएं और चुनौतियां” विषय पर विचार रखे।

कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजक शोभा देवी शर्मा ने बताया कि वक्ता मंच द्वारा स्व. बंशीलाल शर्मा की स्मृति में जन सरोकारों से जुड़े आयोजन लगातार किए जा रहे हैं।

सम्मानित पत्रकारों ने जताया आभार

सम्मान प्राप्त करने वाले पत्रकारों ने कहा कि स्व. बंशीलाल शर्मा जैसे समर्पित पत्रकार की स्मृति में हो रहे इस आयोजन से यह भरोसा बढ़ा है कि हमारी बातों को न केवल सुना जा रहा है, बल्कि उसे महत्व भी दिया जा रहा है। पत्रकारिता समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज उठाने का माध्यम है।

आयोजन के सफल संचालन में जुटी टीम

कार्यक्रम के संचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी वक्ता मंच की युवा टीम ने संभाली, जिसमें शुभम साहू, राजाराम रसिक, दुष्यंत साहू, देव मानिकपुरी, संजय देवांगन, रामचंद्र श्रीवास्तव, डॉ. भारती अग्रवाल, पूर्णेश डडसेना, डॉ. उमा स्वामी, मनीष अवस्थी, अखिलेश तिवारी, राजेंद्र रायपुरी, रुनाली चक्रवर्ती, रत्ना पांडेय और ऋषभ देव साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

क्रमिक आयोजन की घोषणा

समारोह के अंत में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू ने आभार प्रदर्शन किया और घोषणा की कि यह आयोजन आगे भी क्रमशः जारी रहेगा, ताकि प्रदेश के सभी उत्कृष्ट मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया जा सके।

You May Also Like

More From Author