रायपुर। बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या ने पूरे प्रदेश के पत्रकार समुदाय को आक्रोशित कर दिया है। रायपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने जय स्तंभ चौक स्थित शहीद वीरणारायण की प्रतिमा स्थल पर दिवंगत मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर और महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय ने इस घटना को स्तब्ध करने वाली और बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र में पत्रकारिता हमेशा से चुनौतीपूर्ण रही है, लेकिन इस हत्या ने यह दिखा दिया है कि भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ आवाज उठाने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ती है।
इस घटना के बाद रायपुर प्रेस क्लब ने हत्याकांड की एसआईटी से जांच कराने और अपराधियों को कठोरतम सजा देने की मांग की है। साथ ही राज्य सरकार से बस्तर और पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया है।
क्लब के सदस्यों ने दिवंगत मुकेश चंद्राकर के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की और इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने का वचन दिया।