Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

पत्रकार मुकेश चंद्राकर का हत्यारा दिल्ली से गिरफ्तार, चार आरोपी पुलिस की हिरासत में

बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर समेत चार आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 से लापता थे। 3 जनवरी की शाम उनका शव एक सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। मुकेश की आखिरी मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने एक बाड़े में जांच की, जहां सेप्टिक टैंक को तोड़ने पर उनका शव मिला। जांच में सामने आया कि हत्या के बाद शव को टैंक में डालकर ढक दिया गया था।

पुलिस पंचनामे में यह खुलासा हुआ कि मुकेश चंद्राकर के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान थे। उनके सिर पर सात जगह नुकीले हथियार से वार और माथे पर कुल्हाड़ी के घाव पाए गए। हत्या गला घोंटकर की गई थी।

इस हत्याकांड में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भाई को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, और प्रदेशभर के पत्रकारों में आक्रोश देखा जा रहा है।

Exit mobile version