Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

अशोका बिरयानी में पत्रकारों के साथ मारपीट, मोबाइल और कैमरा छीना

राजधानी रायपुर के लाभंडी इलाके में स्थित अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट में आज एक दर्दनाक घटना सामने आई। गटर की सफाई करते समय दो कर्मचारियों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पत्रकारों को रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने न केवल रोकने की कोशिश की, बल्कि उनके साथ बदसलूकी और मारपीट भी की। इस दौरान कुछ महिला कर्मचारियों ने पत्रकारों के हाथ से मोबाइल फोन और कैमरा भी छीन लिया।

पत्रकारों का आरोप है कि जब वे मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने लगे तो रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद कुछ कर्मचारियों ने उन पर हाथ उठा दिया और मारपीट करने लगे। इस दौरान कुछ महिला कर्मचारियों ने पत्रकारों के हाथ से मोबाइल फोन और कैमरा भी छीन लिया।

इस घटना से पत्रकारों में काफी रोष है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

https://khabarmitan.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Video-2024-04-18-at-2.07.08-PM-2.mp4
Exit mobile version