जेपी नड्डा 13 को रायपुर में लेंगे बैठक, मंत्रियों के रिक्त पदों पर हो सकती है चर्चा

Raipur: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इसको लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारियों का आगाज कर दिया है। इसी कड़ी में 11 दिसंबर को शाम 6 बजे बोरियाकला स्थित भाजपा कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में कोर ग्रुप की एक अहम बैठक बुलाई गई है।

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में जेपी नड्डा के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही संगठन चुनाव और पार्टी के अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श होगा।

प्रतिमाओं का पुनः अनावरण करेंगे नड्डा
भाजपा कार्यालय में स्थापित संस्थापकों की प्रतिमाओं को पुनः विकसित किया गया है। 13 दिसंबर को जेपी नड्डा इन प्रतिमाओं का लोकार्पण करेंगे। नड्डा ठाकरे परिसर में कुछ समय व्यतीत करते हुए संगठन के कामकाज और राज्य सरकार की गतिविधियों की जानकारी भी लेंगे।

मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा संभव
बैठक में राज्य सरकार में मंत्रिमंडल के रिक्त पदों, निगम-मंडल और आयोगों में नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा हो सकती है। विधानसभा सत्र के मद्देनजर इन नियुक्तियों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में निर्णय लिया जा सकता है।

इसके साथ ही नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना दिसंबर के अंत में जारी होने की संभावना है, जिस पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।

You May Also Like

More From Author