राजमाता माधवी राजे सिंधिया के अंतिम संस्कार के बाद आज शुक्रवार को उनका अस्थि संचय किया गया। कटोरा ताल स्थित सिंधिया छतरी पर सिंधिया परिवार अस्थि संचय के लिए पहुंचा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी मां राजमाता की अस्थि संचय किया। सिंधिया परिवार के राजपुरोहितों ने राजसी परंपरा के तहत विधि विधान से पूजन कराया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधि विधान से पूजन करने के बाद अपनी माता की अस्थियां एकत्रित की। तीन कलशों में इन अस्थियों को रखा गया। यह सभी कलश राजसी परंपरा के तहत 9 दिनों तक पेड़ पर बांधे जाएंगे। दसवे दिन इन कलशो को उज्जैन, इलाहाबाद और महाराष्ट्र के कांडेढ़ गांव रवाना किया जाएगा। इसके अलावा नेपाल में भी अस्थि कलश भेजा जाएगा, जहां राजसी परम्परा के तहत अस्थि विसर्जन किया जाएगा।
बता दें कि राजमाता माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया था और उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को एक विशेष विमान से राष्ट्रीय राजधानी से ग्वालियर लाया गया था। जहां राजवंश की परंपरा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया।