कोरबा। एसईसीएल मानिकपुर कोल परियोजना में कार्यरत ठेका कंपनी कलिंगा के कर्मचारियों का बोनस और सरकारी अवकाश के पैसे देने की मांग को लेकर चार दिनों से जारी हड़ताल ने कामकाज ठप कर दिया है। मिट्टी ओव्हरबर्डन हटाने का कार्य रुकने से कंपनी को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है।
इस हड़ताल में सैकड़ों कर्मचारी खदान में गाड़ियों को खड़ा कर ठेका कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने दशहरे से पहले ही अपनी मांगें कंपनी के सामने रखी थीं, लेकिन अब तक उन्हें पूरा नहीं किया गया है।
कलिंगा कंपनी के इंचार्ज मोहती ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कर्मचारी अपनी मांगें पूरी होने तक काम पर लौटने के लिए तैयार नहीं हैं।