Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कानपुर में “I Love मोहम्मद” बोर्ड हटाने के विरोध में प्रदर्शन

कांकेर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में “I Love मोहम्मद” लिखे बोर्ड हटाए जाने और एफआईआर दर्ज करने के विरोध में शनिवार देर शाम छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुस्लिम समाज ने शांतिपूर्ण जुलूस निकाला। मस्जिद से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड तक पहुंचे इस जुलूस में बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं और युवा शामिल रहे।

यूपी पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति

प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई को एकतरफा बताया और कहा कि यह कदम धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसी घटनाएं दोबारा हुईं तो विरोध और तेज़ किया जाएगा।

प्रशासन से मांग

मुस्लिम समाज ने प्रशासन से कानपुर में दर्ज मुकदमे को वापस लेने और धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करने की अपील की। उनका कहना है कि यह मामला लोगों की आस्था और विश्वास से जुड़ा है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

दरअसल, कानपुर के रावतपुर इलाके में बारावफात की तैयारियों के दौरान मुस्लिम समाज की ओर से “I Love मोहम्मद” लिखे बोर्ड और टेंट लगाए गए थे। पुलिस ने इसे बिना अनुमति और नया रिवाज बताते हुए हटवा दिया। इस मामले में नौ नामजद और लगभग 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Exit mobile version