भगवान का अपमान करने वाले गिरफ्तार, 1 नाबालिग भी शामिल

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भगवान श्रीराम और हनुमान की प्रतिमाओं के साथ आपत्तिजनक कृत्य करने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई थी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज
10 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग नशे की हालत में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करते नजर आए। वीडियो सामने आने के बाद थाना कांकेर में अखिलेश मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि इस हरकत से धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196, 298, 299, 302 और 3(5) के तहत केस पंजीबद्ध किया।

पुलिस ने आरोपियों को ऐसे पकड़ा
पुलिस ने तुरंत विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की और फरसगांव इलाके से सभी को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—

  1. संजू मरकाम (21)
  2. शिललाल कोर्राम (26)
  3. लोचन कुमार चक्रधारी (25)
  4. महेश कोर्राम (26)
  5. एक नाबालिग

सभी आरोपी फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम मांझापारा आलोर के निवासी हैं।

न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए आरोपी
गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि इस तरह की हरकतें सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली हैं और ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

More From Author