कांकेर में धान चोरी का बड़ा खुलासा: ट्रक समेत 305 बोरी धान बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

कांकेर। जिले में धान की अवैध हेराफेरी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक समेत चोरी हुआ 305 बोरी धान बरामद कर लिया है और इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद धान की कुल कीमत 2 लाख 66 हजार 200 रुपए आंकी गई है, वहीं ट्रक की कीमत 7 लाख रुपए बताई जा रही है। इस तरह कुल 9 लाख 66 हजार 200 रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया है।

धान लेकर ट्रक सहित फरार हुआ था चालक
मामला 16 अगस्त का है। ग्राम पुसवाड़ा निवासी प्रदीप कुमार साहू ने धान खरीदी कर ट्रक क्रमांक CG-19 H-1050 में 305 बोरी धान लोड कर राजिम स्थित रूद्र राइस मिल के लिए रवाना किया था। ट्रक का चालक रामप्रसाद निषाद धान लेकर निकल तो गया, लेकिन बीच रास्ते में ट्रक सहित फरार हो गया और फोन भी बंद कर दिया। जब ट्रक गंतव्य तक नहीं पहुंचा तो प्रार्थी ने तत्काल थाना कांकेर में शिकायत दर्ज कराई।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बनी विशेष टीम
शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक आईके एलिसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा और एसडीओपी मोहसीन खान के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने अलग-अलग जिलों में लगातार दबिश देकर जांच को आगे बढ़ाया।

चार आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में किया अपराध कबूल
पुलिस की मेहनत रंग लाई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें रामप्रसाद निषाद (बिल्हा), वेद कुमार साहू (अर्जुनी), नेमचंद साहू (श्यामतराई) और कामता प्रसाद (कोचवाही, जिला बालोद) शामिल हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

न्यायालय में पेश किए गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि यह मामला अजमानतीय है। आरोपियों को आज कांकेर न्यायालय में पेश किया गया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

You May Also Like

More From Author