Kedar Kashyap Statement: वन मंत्री केदार कश्यप ने जंगल की कटाई पर दिया बयान

Kedar Kashyap Statement: छत्तीसगढ़ में लगातार जंगलों की कटाई के मामले सामने आ रही है. वहीं हसदेव जंगल की कटाई को लेकर वन मंत्री केदार कश्यप ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, हसदेव को लेकर जो माउथ हुआ है. उस फ़ाइल को मैं देखूंगा. इसमें जो भी टर्म्स कंडिशंस हैं उस पर आगे विचार करेंगे. वहीं उन्होंने कांग्रेस के विरोध पर कहा कि, दिखावे के लिए कांग्रेस की सरकार ने विरोध किया था. उन्होंने आगे कहा कि, इस मामले में क्या अनुबधं हुए हैं, इसके क्या टर्म्स एंड कंडीशन हैं.

उसे देखकर फिर बात करेंगे.जो भी हुआ है वह सब की जानकारी में है .कांग्रेस सरकार दिखावे के लिए विरोध कर रही थी. हमारे आदिवासी भाइयों के साथ हमारे वहां के वनवासी भाइयों के साथ, कोई अहित न हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा.
मैं इस पूरे मामले को देखूंगा फिर कुछ कह पाऊंगा.

केदार कश्यप को मिली वन विभाग की जिम्मेदारी

Kedar Kashyap Statement: वहीं जल संसाधन, जलवायु परिवर्तन, सहकारिता विभाग एवं वन कौशल विकास की जिम्मेदारी केदार कश्यप को मिली इस पर उन्होंने कहा कि इसके विभाग के लिए मैं प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं.जिसने ये जवाबदारियां दी गई हैं, उस पर मैं खड़ा उतरू.जिस संकल्प को लेकर जनता के बीच हम गए थे. जिस गारंटी के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, उस संकल्प को शत प्रतिशत पूरा करें यही हमारी प्राथमिकता होगी.

You May Also Like

More From Author