Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

गिरफ्तार ननों का मामला गरमाया : केरल के चार सांसद पहुंचे रायपुर, जेल में करेंगे मुलाकात और राजधानी में प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार ननों का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। लगातार दूसरे राज्यों के नेताओं के दौरे जारी हैं। शुक्रवार को केरल के चार सांसद रायपुर पहुंचे हैं। वे आज सुबह 11 बजे के करीब दुर्ग जेल में बंद ननों से मुलाकात करेंगे और दोपहर में रायपुर में कांग्रेस नेताओं के साथ बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।

रायपुर पहुंचे केरल के सांसद

रायपुर पहुंचे सांसदों में कोडिकुन्निल सुरेश, एंटो एंटनी, डीन कुरियाकोसे और हिबी ईडन शामिल हैं। ये सभी पहले दुर्ग जेल जाकर ननों से मुलाकात करेंगे, फिर दोपहर करीब 3 बजे राजधानी रायपुर में प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में कांग्रेस सह-प्रभारी जरीता लैतफलांग समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
सांसद हिबी ईडन ने रायपुर पहुंचकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ननों की गिरफ्तारी बेबुनियाद और झूठे आरोपों पर की गई है।

हिबी ईडन का बयान

हिबी ईडन ने कहा—

पहले भी आए थे डेलीगेशन

इससे पहले 29 जुलाई को INDI गठबंधन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर पहुंचकर ननों से मुलाकात की थी। वहीं, केरल भाजपा के महासचिव अनूप एंटनी जोसेफ ने भी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की थी। भाजपा डेलीगेशन ने भी ननों से जेल में भेंट की थी।

पूरा मामला

25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मानव तस्करी और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए दो ननों और एक युवक को रोका था। आरोप था कि वे नारायणपुर जिले की तीन लड़कियों को बहला-फुसलाकर आगरा ले जा रहे थे।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर नारेबाजी करते हुए तीनों को GRP के हवाले कर दिया। जांच के बाद GRP थाना भिलाई-3 के अंतर्गत दुर्ग जीआरपी चौकी ने धर्मांतरण की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

Exit mobile version