केशकाल घाट पर मरम्मत कार्य शुरू, भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट

Kondagaon : कोंडागांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के केशकाल घाट पर सोमवार से मरम्मत कार्य शुरू हो रहा है, जिसके कारण भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया जाएगा। राजधानी रायपुर की ओर जाने वाले भारी वाहन अब केशकाल से विश्रामपुरी होते हुए कांकेर और चारामा के रास्ते भेजे जाएंगे।

हालांकि, छोटे चार पहिया वाहन और यात्री बसें केशकाल घाट से होकर गुजर सकेंगी, जिससे उनकी आवाजाही सुचारू रहेगी। मरम्मत कार्य के कारण जर्जर सड़क की स्थिति को ठीक किया जाएगा, जिससे लंबे समय से हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होगा।

वैकल्पिक मार्ग:

  1. जगदलपुर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहन:
  • जगदलपुर → कोंडागांव → केशकाल → विश्रामपुरी → मचली → दुधावा → कांकेर → चारामा → धमतरी → रायपुर
  1. राजनांदगांव की ओर जाने वाले वाहन:
  • दल्लीराजहरा (बालोद) → कोंडागांव → बेड़मा → धनोरा → आमाबेड़ा → अंतागढ़ → भानुप्रतापपुर → दल्लीराजहरा → राजनांदगांव
  1. रायपुर से जगदलपुर की ओर जाने वाले वाहन:
  • रायपुर → धमतरी → चारामा → कांकेर → दुधावा → मचली → विश्रामपुरी → केशकाल → कोंडागांव → जगदलपुर

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने बताया कि केशकाल घाट पर ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए मरम्मत कार्य जरूरी था, और यह कदम यातायात को सुगम बनाने के लिए उठाया गया है।

You May Also Like

More From Author