कांग्रेस की ‘किसान, जवान, संविधान’ सभा 7 जुलाई को, मल्लिकार्जुन खड़गे और वेणुगोपाल होंगे शामिल

रायपुर। कांग्रेस 7 जुलाई को रायपुर में ‘किसान, जवान, संविधान’ नाम से एक विशाल जनसभा आयोजित करने जा रही है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल शामिल होंगे। आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस पूरी तरह तैयार है और दावा किया जा रहा है कि इसमें 25 हजार से अधिक किसान, जवान और पार्टी कार्यकर्ता जुटेंगे।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शुक्रवार को राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभा की जानकारी दी। उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश सह-प्रभारी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। दीपक बैज ने इस सभा को “देश के लिए मील का पत्थर” करार दिया और कहा कि यह न केवल प्रदेश की जनता की आवाज़ बनेगी, बल्कि एक नई राजनीतिक दिशा की शुरुआत भी करेगी।

दीपक बैज ने कहा, “केंद्र और राज्य सरकारें लगातार किसान, जवान और संविधान पर हमला कर रही हैं। इस सभा के जरिए कांग्रेस पार्टी एक बड़ा संदेश देने जा रही है। यह एक बिगुल है, जो छत्तीसगढ़ से बजेगा और पूरे देश में इसकी गूंज सुनाई देगी।”

उन्होंने बताया कि सभा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, किसानों को खाद और डीएपी की कमी, नक्सलवाद के नाम पर निर्दोष आदिवासियों की हत्या, बिजली संकट, खनिज संपदा की लूट, 10 हजार स्कूलों की बंदी, और अवैध शराब बिक्री व नई दुकानों के खुलने जैसे मुद्दों पर जनमत तैयार करना है।

बैज ने यह भी कहा कि इस आयोजन की तैयारी में प्रदेश प्रभारी और तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी पूरी तन्मयता से जुटे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि इस ऐतिहासिक जनसभा से पार्टी कार्यकर्ताओं, किसानों और युवाओं को नई ताकत और ऊर्जा मिलेगी।

You May Also Like

More From Author