मध्य प्रदेश: खरगोन जिले की पिपरी उद्वान सिंचाई योजना की पाइपलाइन फट गई। इस हादसे में हजारों लीटर पानी बह गया और आसपास के खेतों में घुस गया, जिससे फसलों को नुकसान होने का अनुमान है।
बताया जा रहा है कि पाइपलाइन सुबह करीब 11 बजे फटी। पाइपलाइन के फटने से पानी इतने तेज दबाव से निकला कि 30 फीट ऊपर तक उठ गया। जिससे आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पाइपलाइन काफी पुरानी थी और उसका रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा था। इसके कारण यह हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और सिंचाई विभाग के अधिकारी पहुंच गए। अधिकारियों ने पाइपलाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। साथ ही, फसलों को हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।