बिलासपुर: खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बहतराई में दीपावली अवकाश के दौरान बालक और बालिका खिलाड़ियों को रोककर कपल डांस और मड डांस कराने के मामले में तीरंदाजी के हेड कोच निलेश गुप्ता की सेवा समाप्त कर दी गई है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद संचालक तनुजा सलाम ने सहायक संचालक बिलासपुर को आठ घंटे के भीतर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। इस मामले में फोटो और वीडियो फुटेज के आधार पर यह कार्रवाई की गई।
संचालक ने माना कि हेड कोच निलेश गुप्ता ने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय सेंटर के माहौल को खराब किया। उन्होंने छात्रावास में रह रहे बालक और बालिका खिलाड़ियों के लिए एक साथ कपल डांस और मड डांस की व्यवस्था की, जो एक गंभीर कृत्य था।