खरोरा। रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय, खरोरा में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक माननीय अनुज शर्मा (पद्मश्री) थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल सोनी (पूर्व अध्यक्ष, नगर पंचायत, खरोरा) एवं वरिष्ठ व्यवसायी एवं समाजसेवी नेतराम धीवर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत एवं महाविद्यालय की मांगें
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनुज शर्मा एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शंपा चौबे द्वारा मां सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। प्राचार्य डॉ. चौबे ने अपने स्वागत उद्बोधन एवं वार्षिक प्रतिवेदन में महाविद्यालय की विभिन्न आवश्यकताओं को रेखांकित किया, जिनमें—
- पीएससी, यूपीएससी, खेल एवं कला के लिए संसाधन एवं सुविधाएं
- समाजशास्त्र, इतिहास एवं बायोसाइंस संकाय की पढ़ाई
- कंप्यूटर आधारित पाठ्यक्रमों की शुरुआत
- महाविद्यालय के प्रवेश द्वार, ऑडिटोरियम, खेल मैदान का समतलीकरण एवं पेयजल समस्या का समाधान
- पर्यावरण संरक्षण संबंधी योजनाएं
इन सभी मांगों को लेकर उन्होंने विधायक महोदय से आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया।
अतिथियों के प्रेरणादायक उद्बोधन
विशिष्ट अतिथि अनिल सोनी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अर्जुन की तरह केवल अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने नशापान से दूर रहते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपनाने का संदेश दिया, जिससे युवा एक अच्छे व्यक्ति और सच्चे भारतीय बन सकें।
मुख्य अतिथि विधायक अनुज शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा कि महाविद्यालय की स्वच्छता और विकास की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने कहा कि भारत के विकास में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और विद्यार्थी जीवन को निर्माण काल बताते हुए तकनीक, सोशल मीडिया और विविध विषयों में दक्षता प्राप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने महाविद्यालय की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान
समारोह में खेल, कला, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परीक्षा परिणाम, एनएसएस, यूथ रेड क्रॉस आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम में खिलेश्वरी, दुर्गा, अनामिका, कीर्ति, प्रियंका एवं उनकी सहेलियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों ने खूब सराहा। विशिष्ट अतिथि अनिल सोनी ने सभी प्रस्तुतियों के लिए 500-500 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किए।
उपस्थित गणमान्य एवं समापन
इस अवसर पर रेंजर गजेंद्र, पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, रायपुर (छ.ग.) के प्रतिनिधि संजय झरबड़े, महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. शंपा चौबे ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया।