गौरेला में कुत्ते की निर्मम हत्या का मामला: CCTV में कैद हुई वारदात, आरोपी फरार

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : गौरेला थाना क्षेत्र के मंगली बाजार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स ने बेरहमी से एक पालतू कुत्ते को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। इस पूरे घटनाक्रम को सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी मोहसिन खान के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धारा 325 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी मोहसिन खान एक मोटे डंडे से सो रहे कुत्ते पर बेरहमी से हमला करता है। वह कुत्ते को लगातार पीटता रहता है जिससे कुत्ता बुरी तरह घायल हो जाता है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। हमले के बाद आरोपी कुछ देर तक इधर-उधर घूमता रहता है और फिर वहां से चला जाता है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला:

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

क्या कहता है कानून?

बीएनएस एक्ट की धारा 325 के तहत जानवरों को जानबूझकर या लापरवाही से घायल करने पर सजा का प्रावधान है। इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर आरोपी को तीन साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है।

You May Also Like

More From Author