Betul : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही में जंगल में विचरण करने वाले किंग कोबरा के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। एक सपेरे ने अपने फायदे के लिए कोबरा सांप के मुंह पर फेवीक्विक लगाकर चिपका दिया। जैसे ही इसकी जानकारी पशु प्रेमी और सर्प विशेषज्ञ को मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए सर्प को सपेरे से मुक्त करवाया और अस्पताल में उसका उपचार करवाया। उपचार के बाद सर्प को सकुशल जंगल में छोड़ दिया गया।
यह घटना बुधवार की है। भैंसदेही के जंगल में एक सपेरे ने किंग कोबरा को पकड़ा और उसके मुंह पर फेवीक्विक लगाकर चिपका दिया। ऐसा उसने इसलिए किया ताकि वह सांप को लोगों को दिखाकर पैसे कमा सके।
जब पशु प्रेमी और सर्प विशेषज्ञ को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचित किया। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सपेरे से सांप को मुक्त करवाया।
सर्प को भैंसदेही के पशु चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। उपचार के बाद सर्प को सकुशल जंगल में छोड़ दिया गया।