जगदलपुर : 61 वर्षीय जाने-माने समाजसेवी किशोर पारेख ने एक अद्भुत उपलब्धि हासिल करते हुए उत्तराखंड की 15 हजार फीट ऊँची पांगचुरल्ला चोटी पर तिरंगा फहराया है।
इस उम्र में जहां लोग रिटायरमेंट लेकर घर में बैठ जाते हैं, वहीं किशोर पारेख ने अपने जज्बे और साहस का परिचय देते हुए यह कीर्तिमान रचा है। उनकी इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उन्हें बधाई दी है।
सीएम साय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “लहरा दो सरकशी का परचम लहरा दो।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारे छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के किशोर पारेख जी ने माइनस 7 डिग्री में 15 हजार फीट ऊंची उत्तराखंड की पांगरचुल्ला चोटी में तिरंगा लहराकर एक नया कीर्तिमान रचा है। उम्र को बाधा न मानकर किशोर जी के इस जज्बे से पूरा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित है। उनको बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।”
बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले में बर्फ से ढका पांगचुरल्ला पहाड़ स्थित है। यहां तक पहुंचने के लिए किशोर पारेख और उनकी टीम को 10 दिनों का कठिन सफर तय करना पड़ा।
उन्होंने 26 अप्रैल से अपनी चढ़ाई शुरू की थी और 6 मई की सुबह लगभग 8 बजे 15 सदस्यों के दल के साथ चोटी पर पहुंचे। पांगचुरल्ला की चोटी पर तापमान -10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था।
गौरतलब है कि इस अभियान में कुल 15 लोग शामिल हुए थे, जिनमें से अधिकतर कर्नाटक के मैसूर और बैंगलोर से थे। छत्तीसगढ़ से सिर्फ किशोर पारेख ही इस टीम का हिस्सा थे। किशोर पारेख पूर्व में बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।