राजनांदगांव। बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोहारा ऑक्सीजोन में हुए चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने मात्र 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया है। मामूली विवाद पर हुई इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी।
शिकायतकर्ता शिव कुमार ढीमर ने 11 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्तों के साथ ऑक्सीजोन घूमने गए थे। इस दौरान गौरी नगर निवासी विक्की यादव और उसके साथियों ने उसके दोस्त नरसिंग ढीमर से बीड़ी मांगी। बीड़ी न होने पर विक्की और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर दिया, जिससे नरसिंग घायल हो गया। बीच-बचाव करने पर शिव कुमार को भी गंभीर चोटें आईं।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में एएसपी राहुल देव शर्मा और सीएसपी पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने टीम गठित की और त्वरित कार्रवाई करते हुए 19 वर्षीय शुभम सौदागर, 20 वर्षीय विक्की नेवारे, 20 वर्षीय रोहित देवांगन, 22 वर्षीय हिरेन्द्र यादव और 19 वर्षीय चेतन कश्यप को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, एक नाबालिग को भी अभिरक्षा में लिया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन चाकू और दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया।