ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के हिमगिर थाना क्षेत्र में गर्जनबहाल स्थित भाटिया एनर्जी एंड मिनरल्स फैक्ट्री (कोलवाशरी) में दो गुटों के बीच कब्जे को लेकर हुए संघर्ष के मामले में अब दूसरा पहलू भी सामने आ गया है। पहले एक पक्ष की रिपोर्ट पर हिमगिर पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था। अब दूसरे पक्ष की रिपोर्ट के बाद मामले में जुड़े नामजद आरोपियों सहित अन्य लोग अंडरग्राउंड हो गए हैं। हिमगिर पुलिस इन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
दूसरे पक्ष की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 जुलाई को रायगढ़ के चक्रधर नगर निवासी राकेश अग्रवाल और उनके समर्थकों ने गर्जनबहाल स्थित कोलवाशरी पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया था। इस दौरान उन्होंने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला भी किया था। इस हमले में कई लोग घायल हो गए थे।
दूसरे पक्ष ने हिमगिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए राकेश अग्रवाल और उनके समर्थकों पर धारा 329, 126, 296, 115, 118, 109, 351, 324, 326, 61 सहित अनेक गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर राकेश अग्रवाल और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला कोलवाशरी के पार्टनरशिप को लेकर विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। दोनों पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे हैं। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाने में जुटी हुई है।