1.05 लाख के नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक में लिखा था कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष

कोंडागांव जिले के फरसगांव पुलिस ने एक युवक को 1 लाख 5 हजार रुपए के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास 500-500 रुपए के 210 नकली नोट मिले, जिनकी कुल कीमत 1 लाख 5 हजार रुपए है। इसके अलावा, युवक के पास बिना नंबर की नीली बाइक भी बरामद की गई, जिस पर कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष लिखा हुआ था।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक नीले रंग की बिना नंबर की मोटरसाइकिल में 500-500 रुपए के नकली नोटों से भरे लाल रंग के बैग के साथ माकड़ी से फरसगांव की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर, फरसगांव-माकड़ी रोड पर पासंगी पुलिया के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर उसे रोका। पूछताछ में युवक ने अपना नाम राजेश सोरी (32 वर्ष) बताया, जो गुहाबोरण्ड, नयापारा, थाना फरसगांव का निवासी है।

बरामदगी और गिरफ्तारी

पुलिस ने युवक के बैग की तलाशी ली, जिसमें से 500 रुपए के 200 नकली नोट मिले, जिनकी कुल कीमत 1 लाख रुपए थी। इसके साथ ही आरोपी के घर से 500 रुपए के 10 नकली नोट भी बरामद हुए। पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर 29 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

You May Also Like

More From Author