कोंडागांव। ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से करोड़ों की ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को फरसगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खिलेन्द्र कश्यप ने सेना के जवानों और आम नागरिकों को बड़ी कमाई और आलीशान बंगलों का सपना दिखाकर अपने जाल में फंसाया था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल, एक लैपटॉप, एक आईपैड, दो एटीएम कार्ड और 1500 रुपये नकद बरामद किए हैं। मामला उजागर होने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
ऐसे आया मामला सामने:
प्रार्थी जगदीश्वर मरकाम, निवासी सिरसीकलार हल्दीबेड़ा, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 11 अगस्त 2023 को दोपहर करीब 12:40 बजे आरोपी खिलेन्द्र कश्यप ने उसे ऑनलाइन मार्केटिंग से अवैध लाभ कमाने का झांसा दिया और 4.50 लाख रुपये की ठगी कर ली।
शिकायत पर पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए निरीक्षक संजय सिन्दे के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। आरोपी बीते 7 महीनों से दुबई, मलेशिया, दिल्ली, नोएडा सहित देश-विदेश में लगातार ठिकाने बदलते हुए पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था, लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे ग्राम सुलेंगा, थाना विश्रामपुरी, जिला नारायणपुर से गिरफ्तार कर लिया।
सेना के जवान भी बने थे शिकार:
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने “Diversified Multinational Group of Businesses” के नाम पर फर्जी विदेशी होटल और ब्रांडेड कपड़े बेचने का दावा किया। इसी बहाने लोगों को झांसे में लेकर उन्हें बड़े बंगले और मोटी कमाई का लालच दिया। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अकेले जगदीश्वर मरकाम से 4.50 लाख रुपये और अन्य नागरिकों व सेना के जवानों से मिलाकर करोड़ों रुपये की ठगी की है।