कोरबा में 17 करोड़ के कन्वेंशन सेंटर की फॉल सीलिंग गिरी, भ्रष्ट निर्माण कार्य की खुली पोल

कोरबा। हाल ही में लोकार्पित 17 करोड़ रुपये की लागत से बने देवी अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन सेंटर की फॉल सीलिंग शुक्रवार को अचानक भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस घटना ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और भ्रष्टाचार के आरोपों को हवा दे दी है।

बताया जा रहा है कि इस भवन का लोकार्पण मात्र एक माह पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया था। लोकार्पण के कुछ ही समय बाद छत की फॉल सीलिंग का गिर जाना, निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं और लापरवाही की ओर इशारा करता है। अब इस पूरे मामले में ठेकेदार की लापरवाही और अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।

17 करोड़ की लागत, फिर भी घटिया निर्माण!

इस कन्वेंशन सेंटर का निर्माण डीएमएफ (जिला खनिज न्यास) फंड से किया गया था और यह कई सालों की देरी के बाद पूरा हुआ। भवन निर्माण को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे थे। अब जब भवन तैयार हुआ और लोकार्पित हुआ, तब इतनी जल्दी फॉल सीलिंग गिरना गंभीर गुणवत्ता संबंधी खामी को दर्शाता है। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या लोकार्पण की जल्दबाजी में निर्माण कार्य को अधूरी तैयारी के साथ पूरा कर दिया गया?

क्या भ्रष्टाचार को दिया गया बढ़ावा?

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि भवन में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया और सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई। ऐसी घटनाएं यह दर्शाती हैं कि निर्माण कार्य में पारदर्शिता और निगरानी की कमी है। अब जनता के पैसों से बनी इस भव्य इमारत पर सवाल उठना स्वाभाविक है।

कलेक्टर का बयान: होगी जांच और सुधार

इस मामले पर कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने बयान देते हुए कहा कि, “विभाग को सुधार और तकनीकी जांच के निर्देश दिए जाएंगे। संबंधित अधिकारियों को समस्या के समाधान और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव हेतु सख्त कदम उठाने को कहा गया है।”

You May Also Like

More From Author