Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में हंगामा: डीन पर सुरक्षाकर्मी से मारपीट का आरोप, सुरक्षा कर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार

कोरबा। जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने डीन केके सहारे के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए काम बंद कर दिया है। सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि डीन ने नाइट ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी को सरेआम थप्पड़ मारा, जिससे नाराज होकर उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की है।

ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मी दिलीप कुमार के अनुसार, घटना कैजुअल्टी वार्ड में हुई, जहां मरीजों की भारी भीड़ थी। इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर नशे की हालत में थे, जिससे मरीजों को परेशानी हो रही थी। जब इस मामले की सूचना डीन केके सहारे को मिली, तो वे स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और सुरक्षा कर्मी को भीड़ लगाने का आरोप लगाते हुए थप्पड़ मार दिया।

इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने विरोध जताते हुए डीन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। उनका कहना है कि नशे में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर पर कार्रवाई करने के बजाय सुरक्षा कर्मी पर हाथ उठाना गलत है। जब तक डीन माफी नहीं मांगते, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे। वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही गई है।

Exit mobile version