Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

जेल ब्रेक के बाद बाल संप्रेषण गृह का वीडियो वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाल ही में चार विचाराधीन कैदियों के फरार होने से मचे हड़कंप के बीच अब बाल संप्रेषण गृह का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बाल आरोपी आराम से चेयर पर बैठकर टीवी पर गैंगस्टर गाने का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो को एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है। इसमें दिख रहा है कि एक नाबालिग, जिसे आदतन अपराधी बताया जा रहा है, टीवी पर गैंगस्टर गानों का लुत्फ उठा रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर बाल संप्रेषण गृह के अंदर मोबाइल कैसे पहुंचा और वहां इस तरह का वीडियो कैसे बनाया गया।

सुरक्षा पर उठ रहे गंभीर सवाल

वीडियो सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बाल संप्रेषण गृह, जहां अनुशासन और पुनर्वास की व्यवस्था होनी चाहिए, वहां गैंगस्टर गानों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना प्रशासन की निगरानी पर सवालिया निशान है।

हाल ही में जेल ब्रेक से मचा था हड़कंप

बता दें कि शनिवार को जिला जेल कोरबा से चार विचाराधीन कैदी 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए थे। इस घटना ने जेल प्रशासन और पुलिस विभाग की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोल दी थी। फरारी की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जिलेभर में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।

Exit mobile version