Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

कोरबा पुलिस ने जिले में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े ये बदमाश दो पहिया वाहनों को कोरबा से चोरी कर उसे पड़ोसी राज्य ओडिशा में खपाते थे। इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश और बाकी 2 अन्य को उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया है।

मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि बीते दिनों कोरबा रेलवे स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र से एक व्यक्ति की बाइक की चोरी हो गई थी। उसकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया और आगे जांच पड़ताल की गई। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान कई अहम सुराग पुलिस को मिले, इसके बाद पुलिस की टीम ने सीमावर्ती और उड़ीसा के बरगढ़ क्षेत्र में पहुंचकर कार्रवाई की। वहां से चोरी की गई 5 बाइक बरामद हुई है।

मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि आरोपी दूसरे क्षेत्र से बाइक चोरी करने के बाद उन गाड़ियों की नंबर प्लेट उड़ीसा की नंबर प्लेट से बदल देते थे, ताकि आगे का काम आसानी से सके।

Exit mobile version