कोरबा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तेज रफ्तार और शोरगुल मचाने वाले बाइकर्स गैंग पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है, जहां कुछ युवक कॉलोनी और हेलीपैड इलाके में तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाते हुए और साइलेंसर का तेज शोर मचाकर लोगों को परेशान कर रहे थे। उनकी इस हरकत से आसपास का माहौल अशांत हो गया और स्थानीय लोग भी परेशान हो उठे।
कार्यक्रम के दौरान मिली शिकायत, तुरंत हुई कार्रवाई
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसपी, कलेक्टर और वन विभाग का अमला आत्मानंद स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था। स्कूल के ठीक बगल स्थित हेलीपैड क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले इन बाइकर्स की जानकारी अधिकारियों तक पहुंची। एसपी और कलेक्टर ने तुरंत पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
भारी मशक्कत के बाद पकड़े गए बाइकर्स
निर्देश मिलते ही पुलिसकर्मी और वनकर्मी मौके पर पहुंचे और भारी मशक्कत के बाद तीन बाइकर्स को मौके पर ही पकड़ लिया। इसके अलावा कुल आठ बाइक को जब्त कर मानिकपुर चौकी भेजा गया। बाइकर्स के खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन और शांति भंग करने के मामले में कार्रवाई की जा रही है।
चौकी प्रभारी ने दी जानकारी
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि कुल आठ वाहनों को पकड़ा गया है। सभी वाहनों और उनके चालकों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।