कोटा (छत्तीसगढ़)। जिला अस्पताल की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर उठे सवालों ने शुक्रवार रात उस समय बड़ा मोड़ ले लिया, जब कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के प्रतिनिधि सीनू राव और अस्पताल कर्मचारी यादवेंद्र कश्यप के बीच मारपीट की घटना हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दोनों पक्षों के बीच झड़प और अस्पताल स्टाफ द्वारा बीच-बचाव करते हुए देखा जा सकता है।
क्या है मामला:
मिली जानकारी के अनुसार, विधायक प्रतिनिधि सीनू राव और कर्मचारी यादवेंद्र कश्यप के बीच अस्पताल की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर बहस चल रही थी। बातों-बातों में कहा-सुनी इतनी बढ़ गई कि विवाद हाथापाई में बदल गया।
चश्मदीदों का दावा है कि यादवेंद्र कश्यप ने विधायक प्रतिनिधि को पहचानने से इनकार करते हुए, जब वे इनोवा गाड़ी से उतर रहे थे, तभी गर्दन पकड़ ली और फिर मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, यादवेंद्र के साथ मौजूद उनके पिता भी चप्पल लेकर मारते नजर आए।
विधायक प्रतिनिधि करेंगे शिकायत:
घटना के बाद सीनू राव ने इस पूरे मामले को लेखन रूप में पुलिस में दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। उनका कहना है कि यह घटना न केवल अस्पताल में कानून व्यवस्था की विफलता को दर्शाती है, बल्कि कर्मचारियों के व्यवहार और अस्पताल प्रबंधन की गंभीर खामियों को भी उजागर करती है।