Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कुलदीप जुनेजा ने कांग्रेस संगठन में बदलाव की मांग की, दीपक बैज की कार्यशैली पर उठाए सवाल

Kuldeep Juneja

Kuldeep Juneja

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने चुनाव परिणाम के बाद बागियों की घर वापसी पर सवाल उठाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए और संगठन में तत्काल बदलाव की मांग की। जुनेजा ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को हार नहीं, बल्कि संगठन को हार मिली है।

कुलदीप जुनेजा ने कहा कि संगठन कमजोर था, और पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवारों को समायोजित करने में विफलता दिखाई। उन्होंने आरोप लगाया कि पोलिंग के बाद 18 लोग पार्टी में शामिल हुए, लेकिन यह सब किसके कहने पर हुआ, यह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने इसे हार का कारण बताते हुए कहा कि अगर चार चुनाव हारने के बाद भी इस्तीफा नहीं लिया जाता, तो यह शर्म की बात है।

उन्होंने दीपक बैज की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया और कहा कि न तो प्रदेश में उनकी पकड़ बनी और न ही उन्होंने कुछ प्रभावी काम किया। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी नया अध्यक्ष आएगा, वे इस सूची को निरस्त करने की मांग करेंगे। साथ ही, उन्होंने संगठन में खरीद-फरोख्त की जांच की भी उम्मीद जताई, जिसके लिए उन्होंने पहले ही पत्र लिखा है।

Exit mobile version