छत्तीसगढ़ सरकार का डिजिटल कदम: ‘कुंडली’ एप से कर्मचारियों को मिलेगी सेवा संबंधी जानकारी और सुविधा

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने लगभग 4 लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सौगात दी है। अब सेवा पुस्तिका (CR) और अन्य दस्तावेज़ों की फाइलों में उलझने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि राज्य सरकार ने ‘कुंडली’ नामक मोबाइल एप और वेब पोर्टल लॉन्च किया है। यह एप ‘एम्प्लाई कॉर्नर’ के रूप में कार्य करेगा, जिससे कर्मचारियों को अपनी प्रोफाइल और सेवा संबंधी जानकारी डिजिटल माध्यम से तुरंत उपलब्ध हो सकेगी।

कार्मिक संपदा पोर्टल से अनिवार्य प्रोफाइल अपडेट
नई व्यवस्था के तहत सभी कर्मचारियों की प्रोफाइल को कार्मिक संपदा पोर्टल पर अपडेट करना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए मोबाइल एप और वेब पोर्टल दोनों तैयार किए गए हैं। यह सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। दरअसल, वर्ष 2019 से राज्य में कार्मिक संपदा मॉड्यूल का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन यह नया डिजिटल प्लेटफॉर्म उस व्यवस्था को और अधिक सरल, त्वरित और उपयोगकर्ता अनुकूल बनाएगा।

समस्या समाधान की दिशा में बड़ा कदम
संचालक, कोष एवं लेखा, रितेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि अधिकांश कर्मचारी समय पर अपनी प्रोफाइल अपडेट नहीं करते, जिससे उन्हें सेवानिवृत्ति के समय पेंशन, जीपीएफ जैसे मामलों में परेशानी होती है। अब एम्प्लाई कॉर्नर एप से कर्मचारी स्वयं अपनी जानकारी अपडेट कर सकेंगे, जिससे कार्यालय प्रमुख पर निर्भरता कम होगी और अनावश्यक देरी से भी राहत मिलेगी।

प्रकरणों का शीघ्र निराकरण संभव
सेवा संबंधी जानकारी, बैंक खाता या नामिनी में परिवर्तन, स्थानांतरण, वेतन निर्धारण, पदोन्नति और प्रशासनिक मामलों में अब पारदर्शिता और गति आएगी। साथ ही पेंशन, उपादान, अवकाश नकदीकरण जैसी सुविधाएं भी समय पर मिल सकेंगी, क्योंकि संबंधित डेटा हमेशा अपडेट रहेगा।

कार्मिक संपदा एप के प्रमुख लाभ:

  • सेवा संबंधी आवेदनों का समयबद्ध निपटारा
  • वेतन विसंगतियों में कमी
  • कर्मचारी स्वयं लॉगिन कर जानकारी अपडेट कर सकेंगे
  • अंतिम जीपीएफ दावा ऑनलाइन प्रस्तुत करने की सुविधा
  • जीपीएफ क्रेडिट मिसिंग मॉड्यूल से ऑनलाइन सुधार की सुविधा

You May Also Like

More From Author