Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Kuno National Park: कूनो में फिर गूंजी किलकारी, मादा चीता वीरा ने दिए दो शावकों को जन्म

Kuno National Park

Kuno National Park

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में एक बार फिर खुशखबरी मिली है। मंगलवार को मादा चीता वीरा ने दो शावकों को जन्म दिया, जिससे अब पार्क में चीतों की कुल संख्या बढ़कर 26 हो गई है। इनमें 12 वयस्क चीते और 14 शावक शामिल हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस खुशखबरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा करते हुए लिखा, “नन्हे चीतों की किलकारी से फिर गूंजा कूनो… मध्यप्रदेश की ‘जंगल बुक’ में 2 चीता शावकों की दस्तक!”

मुझे यह जानकारी साझा करते हुए अत्यंत आनंद की अनुभूति हो रही है कि मध्यप्रदेश की धरती पर चीतों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। आज मादा चीता वीरा ने 2 नन्हें शावकों को जन्म दिया है, मध्यप्रदेश की धरती पर चीता शावकों का स्वागत है एवं प्रदेशवासियों को इन नन्हें शावकों के आगमन पर हार्दिक बधाई प्रेषित करता हूं। प्रोजेक्ट से संबंधित सभी अधिकारियों, चिकित्सकों एवं फील्ड स्टाफ को बधाई; जिनके अथक परिश्रम के परिणामस्वरूप आज मध्यप्रदेश को ‘चीतों की धरती’ के नाम से भी जाना जाता है। प्रदेश में चीतों का कुनबा निरंतर बढ़ने से प्रदेश के पर्यटन को नई उड़ान मिल रही है जिससे रोजगार के नये द्वार खुल रहे हैं। हम चीतों के साथ ही समस्त वन्यजीवों के संरक्षण, संवर्धन एवं पुनर्स्थापन हेतु सदैव तत्पर हैं।

https://x.com/DrMohanYadav51/status/1886694045583540372

Exit mobile version