रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर, संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे “निजात अभियान” के तहत, थाना मंदिर हसौद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा ज़ब्त किया है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक ओडिशा से सूरत भारी मात्रा में गांजा लेकर जा रहे हैं। इस सूचना पर तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) चौंकी मंदिर हसौद की टास्क टीम को अवगत कराया गया।
एक संयुक्त अभियान में, आरपीएफ टास्क टीम और थाना मंदिर हसौद की टीम ने मुखबिर के बताए अनुसार मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर, आरोपियों ने अपना नाम संतोष उर्फ हाडू बंधु बेहरा और सागर जेना बताया। दोनों ओडिशा के गंजाम जिले के रहने वाले हैं।
उनके पास से दो ट्रॉली बैग और एक पीठू बैग बरामद किया गया, जिसमें कुल 15 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला। पूछताछ में, उन्होंने कबूल किया कि वे गांजा को ओडिशा से सूरत अवैध रूप से बेचने के लिए ले जा रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30.909 किलोग्राम गांजा (जिसकी कीमत ₹4,63,635 है), दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन (जिनकी कीमत ₹20,000 है) और कुल ₹4,83,635 ज़ब्त किया।
इस सफल कार्रवाई में आरपीएफ चौंकी मंदिर हसौद के टास्क टीम प्रभारी उपनिरीक्षक तरुणा साहू, प्रधान आरक्षक वृंदालाल यादव, आरक्षक शमशेर सिंह, और थाना मंदिर हसौद के सब-इंस्पेक्टर विनोद सिंह, आरक्षक राकेश साहू, आरक्षक राकेश हिरवानी और आरक्षक निहाली साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह रायपुर पुलिस की एक बड़ी सफलता है, जिससे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।